Current Affairs Vijay


Гео и язык канала: Узбекистан, Фарси
Категория: Для взрослых


यहाँ आपको प्रत्येक दिन करंट अफेयर्स, क्विज़ तथा वन लाइनर Gk उपलब्ध कराये जायेंगे.
Upѕc,Baηĸιng, Ssc,Nтpc,Groυp-D,...eтc All Oтнer Eхaϻѕ.

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Узбекистан, Фарси
Категория
Для взрослых
Статистика
Фильтр публикаций


💽Q. 1GB में कितनी MB होती हैं ❓


05 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ 'National Candy Day' is celebrated  every year on 04 November .
प्रतिवर्ष 04 नवंबर को ‘राष्ट्रीय कैंडी दिवस’ मनाया जाता है।

➼ Minister of State for Environment Kirti Vardhan Singh has launched the ' National Biodiversity Action Policy and Plan' .
पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने ‘राष्ट्रीय जैव विविधता कार्य नीति और योजना’ का शुभारंभ किया है।

➼ New Zealand has won the Test series against India 3-0. 
न्यूजीलैंड ने 3-0 से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है।

The 'Ministry of Panchayati Raj' has successfully completed the Special Campaign 4.0, which was run from 2 to 31 October 2024.  
‘पंचायती राज मंत्रालय’ ने 2 से 31 अक्टूबर, 2024 के बीच चलाए गए विशेष अभियान 4.0 को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

➼ The 352nd Governing Body Meeting of the International Labour Organization (ILO) has been held in Geneva . On behalf of India, Labour and Employment Secretary Sumita Dawra participated in this meeting. 
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की 352वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग ‘जिनेवा’ में आयोजित की गई है। भारत की तरफ से श्रम एवं मंत्रालय रोजगार सचिव ‘सुमिता डावरा’(Sumita Dawra) ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया है।

➼ Collins Dictionary has declared  'Brat' as the Word of the Year 2024.
कोलिन्स डिक्शनरी ने ‘ब्रैट’ (Brat) को वर्ड ऑफ द ईयर 2024 घोषित किया है।

➼ India performed brilliantly in  the Under-19 World Boxing Championship in Colorado, USA and won 17 medals including 4 gold.
भारत ने अमेरिका के कोलोराडो में अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण समेत 17 पदक जीते हैं।

➼ The BJP Legislative Party in Jammu and Kashmir has unanimously elected ' Sunil Sharma' as its leader. Let us tell you that BJP is the largest opposition party in the Legislative Assembly.
जम्मू-कश्मीर में भाजपा विधायक दल ने ‘सुनील शर्मा’को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है। बता दें कि भाजपा विधानसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल है।


⭕ आज 05 November 2024 के Testpur पर ✍️ अप्डेट्स :-

TODAY CURRENT AFFAIRS ✍
◆ करंट अफेयर्स Test Quiz

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें
👇👇👇👇👇

http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz


11000+ प्रश्नों के Set दे रहा हु बिलकुल फ्री, और अभी तक आप सो रहे हो,मौका जाने वाला है,

◆ 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐆𝐤  
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐮𝐭𝐞𝐫     
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐆𝐤   
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐈    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ इतिहास   
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐒𝐂𝐈𝐄𝐍𝐂𝐄    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ संविधान 
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐆𝐤
👉
http://bit.ly/Questions-GK


Q. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था❓


SSC Cgl ka Group Join 👇

JOIN NOW


04 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on November 3, 'World Jellyfish Day' is celebrated all over the world. 
हर वर्ष 3 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व जेलीफ़िश दिवस’ मनाया जाता है।

The Central Pollution Control Board (CPCB) has classified Delhi 's air quality level as poor. The Delhi Air Quality Index was recorded at 361 at 6 am on November 3. 
‘दिल्ली’ के वायु गुणवत्ता स्‍तर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने खराब श्रेणी में रखा है। दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक 3 नवंबर की सुबह 6 बजे 361 दर्ज किया गया है।

The Indian Space Research Organisation(ISRO) has launched the country's first analog space mission at Leh in Ladakh to simulate life in interplanetary habitats.
‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने अंतरग्रहीय आवास में जीवन का अनुकरण करने के लिए लद्दाख के लेह में देश के पहले एनालॉग अंतरिक्ष मिशन की शुरूआत की है।

➼ The pair of India's ' Karan Singh' and France's ' Florent Bax' have won the men's doubles title in  the ' ATP Challenger Tennis Tournament' .
भारत के ‘करण सिंह’ और फ्रांस के ‘फ्लोरेंट बैक्‍स’ की जोड़ी ने ‘ATP चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट’ में पुरुष डबल्‍स का खिताब जीता है।

➼ India's 'Atanu Das' has won the bronze medal in  the ' Swiss Open Indoor Archery Tournament' held in Lausanne, Switzerland .
भारत के ‘अतनु दास’ ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित ‘स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी टूर्नामेंट’ में कांस्य पदक जीता है।

➼ Indian innovations, startups have crossed the figure of  '12 .2 billion dollars' in the first 10 months of the current year. Let us tell you that this amount is more than the total amount raised in the year 2023.
भारतीय नवाचारों, स्‍टार्टअप ने मौजूदा वर्ष के पहले 10 महीनों में ‘12.2 बिलियन डॉलर’ का आंकड़ा पार किया है। बता दें कि यह राशि वर्ष 2023 में जुटाई गई कुल राशि से भी अधिक है।

➼ The Ministry of Culture, in association with International Buddhist Confederation is organizing  the first ' Asian Buddhist Summit' on 5th and 6th November in New Delhi.
संस्कृति मंत्रालय, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सौजन्य से 5 और 6 नवंबर को नई दिल्ली में पहले ‘एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कर रहा है।

➼ On the occasion of Bhai Dooj, ' NaMo Bharat Train' services will start at 6 am on Sunday, 2 hours earlier than its scheduled time. 
भाई दूज के अवसर पर ‘नमो भारत ट्रेन’ की सेवाएँ रविवार को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे पहले सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।

➼ Union External Affairs Minister ' Dr. S. Jaishankar' will be on a six-day visit to Australia and Singapore from November 3.
केंद्रीय विदेश मंत्री ‘डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर’ 3 नवंबर से ऑस्‍ट्रेलिया और सिंगापुर की छह दिन की यात्रा पर रहेंगे।

➼ Recently, the US has announced to provide additional security assistance worth an estimated $425 million to  Ukraine .
हाल ही में अमरीका ने ‘यूक्रेन’ को अनुमानित 425 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता देने की घोषणा की है।

➼ Senior IAS officer ' Alka Tiwari' has been appointed as the new secretary of Jharkhand. Alka Tiwari is a senior IAS officer of Jharkhand cadre of 1988 batch. 
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘अलका तिवारी’ को झारखंड का नया सचिव नियुक्त किया गया है। अलका तिवारी 1988 बैच की झारखंड कैडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं।


⭕ आज 04 November 2024 के Testpur पर ✍️ अप्डेट्स :-

TODAY CURRENT AFFAIRS ✍
◆ करंट अफेयर्स Test Quiz

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें
👇👇👇👇👇

http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz


03 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on November 2, Christians all over the world celebrate  'All Souls Day'.
हर वर्ष 02 नवंबर को दुनियाभर में ईसाई धर्म को मानने वाले ‘ऑल सोल्स डे’ मनाते हैं।

➼ Umbrella for Democratic Change (UDC) presidential candidate Duma Boko has been declared the sixth President of Botswana on 01 November.
अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज (UDC) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ‘ड्यूमा बोको’ (Duma Boko) को 01 नवंबर को बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया है।

➼ India's 'Malvika Bansod' and 'Ayush Shetty' have reached the semi-finals of the Hilo Open badminton tournament being played in Saarbrucken, Germany. 
भारत की ‘मालविका बंसोड़’ और ‘आयुष शेट्टी’ जर्मनी के सारब्रुकन में खेले जा रहे हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

➼ Indian Army contingent left for the 15th edition of India-US Joint Special Forces Exercise ' Vajra Prahar' (Vajra Prahar 2024) on 01 November. The exercise will be conducted from 02 to 22 November at Orchard Combat Training Center in Idaho, USA.
भारत-अमरीका संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ (Vajra Prahar 2024) के 15वें संस्करण के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी 01 नवंबर को रवाना हो गई हैं। यह अभ्यास 02 से 22 नवंबर तक अमरीका के इडाहो में ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

➼ The 9th edition of the Joint Special Forces Exercise, ' Garuda Shakti-24' between India and Indonesia will commence from November 01 in Jakarta .
भारत और इंडोनेशिया के बीच जकार्ता में संयुक्त विशेष बल अभ्यास, ‘गरुड़ शक्ति-24’ के 9वें संस्करण की 01 नवंबर से शुरूआत होगी।

➼ India and Albania held bilateral consultations in Tirana on November 01. The bilateral discussions covered issues such as political, trade, cultural relations and people-to-people contacts.
भारत और ‘अल्बानिया’ ने 01 नवंबर को तिराना में द्विपक्षीय परामर्श किया है। बता दें कि द्विपक्षीय चर्चाओं में राजनीतिक, व्यापार, सांस्कृतिक संबंध और लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दे शामिल थे।

➼ According to the Coal Ministry, in October this year, ' coal production' reached 8 crore 44 lakh 50 thousand tonnes, which was 7 crore 85 lakh 70 thousand tonnes in October last year.
कोयला मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष अक्‍टूबर में ‘कोयला उत्‍पादन’ आठ करोड 44 लाख 50 हजार टन पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष अक्‍टूबर में सात करोड 85 लाख 70 हजार टन था।

➼ Indian Administrative Service officer ' Rajesh Kumar Singh' has assumed charge as Defence Secretary from November 01. He is a 1989 batch Indian Administrative Service officer of Kerala cadre.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ‘राजेश कुमार सिंह’ ने 01 नवंबर से रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया है। वे केरल कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

Dr. Bibek Debroy, Chairman of the Prime Minister's Economic Advisory Council, has passed away at the age of 69. 
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष ‘डॉ. बिबेक देबरॉय’ का 69 की आयु में निधन हो गया है

New rules for ' advance reservation' of railway tickets will come into effect from November 01. At the same time, the railways have reduced the time limit for advance reservation from 120 days to 60 days.
रेल टिकटों के ‘अग्रिम आरक्षण’ के नए नियम 01 नवंबर से लागू होंगे। वहीं, रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है।

'Delhi FC' defeated Friends United Football Club 2-1  in the DSA Premier League at the Ambedkar Stadium in Delhi .
दिल्‍ली के अम्‍बेडकर स्‍टेडियम में डीएसए प्रीमियर लीग में ‘दिल्‍ली एफसी’ ने फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबॉल कल्‍ब को दो-एक से हराया है।


11000+ प्रश्नों के Set दे रहा हु बिलकुल फ्री, और अभी तक आप सो रहे हो,मौका जाने वाला है,

जिस विषय की क्विज खेलना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें⤵️

करंट अफेयर्स 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

◆ English 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

गणित 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

रीजनिंग 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

कम्प्यूटर 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

अर्थव्यवस्था 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

भूगोल 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

हिन्दी 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

इतिहास 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

विज्ञान 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

संविधान. 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट


02 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on November 01, 'World Vegan Day' (World Vegan Day 2024) is celebrated all over the world.
हर वर्ष 01 नवंबर को दुनियाभर में ‘वर्ल्ड वीगन डे’ मनाया जाता है।

➼ Union Home Minister Amit Shah will inaugurate Gujarat's largest waste-to-energy plant at  ' Pirana' in Ahmedabad on November 01 .
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 01 नवंबर को अहमदाबाद के ‘पिराना’ में गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ करेंगे।

➼ Kerala is celebrating its 69th Foundation Day - 'Kerala Piravi Day' (Kerala Piravi Day 2024) on November 01. Let us tell you that the state of Kerala was formed on November 1, 1956 by merging the erstwhile provinces of Malabar, Cochin and Thiruvithankoor.
केरल 01 नवंबर को अपना 69वां स्थापना दिवस- ‘केरल पिरावी दिवस’ (Kerala Piravi Day 2024) मना रहा है। बता दें कि केरल राज्य का गठन 1 नवंबर, 1956 को मालाबार, कोचीन और थिरुविथनकूर के पूर्ववर्ती प्रांतों को मिलाकर किया गया था।

T. P. Gopalan Nambiar, founder of the Indian Electronics Company (BPL), has passed away at the age of 94.
भारतीय इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी (BPL) के संस्‍थापक ‘टी. पी. गोपालन नांबियार’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

'Brazil' has decided not to join China's billion dollar 'Belt and Road Initiative'(BRI). After India, Brazil is now the second country among the BRICS countries to reject this big project of China. 
‘ब्राजील’ ने चीन की अरबों डॉलर की ‘बेल्ट एंड रोड पहल’ (BRI) में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। ब्रिक्स देशों में भारत के बाद अब ब्राजील दूसरा देश है, जिसने चीन की इस बड़ी परियोजना को नकार दिया है।

Presidential elections will be held in the United States of America on November 5. 
‘संयुक्त राज्य अमरीका’ में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होगा।

➼ North Korea successfully tested  the new ' ballistic missile Hasong-19' on October 31.
उत्तर कोरिया ने 31 अक्टूबर को नए ‘बैलस्टिक मिसाइल हासोंग-19’ का सफल परीक्षण किया है।

➼ Telangana Governor ' Jishnu Dev Varma'celebrated the foundation day of  ' Jammu-Kashmir' and ' Ladakh' on 31 October at the Raj Bhavan in Hyderabad .
तेलंगाना के राज्‍यपाल ‘जिष्‍णु देव वर्मा’ ने 31 अक्टूबर को हैदराबाद के राजभवन में ‘जम्‍मू-कश्‍मीर’ और ‘लद्दाख’ का स्‍थापना दिवस मनाया है।

➼ The Telangana government has banned the production, sale and storage of  ' mayonnaise sauce' made from raw eggs across the state to avoid health risks .
तेलंगाना सरकार ने स्वास्थ्य जोखिमों से बचने के लिए पूरे राज्य में कच्चे अंडे से बने ‘मेयोनीज सॉस’ के उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।


11000+ प्रश्नों के Set दे रहा हु बिलकुल फ्री, और अभी तक आप सो रहे हो,मौका जाने वाला है,

◆ 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐆𝐤  
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐮𝐭𝐞𝐫     
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐆𝐤   
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐈    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ इतिहास   
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐒𝐂𝐈𝐄𝐍𝐂𝐄    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ संविधान 
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐆𝐤
👉
http://bit.ly/Questions-GK


30 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on 29 October, 'International Internet Day' is celebrated all over the world. 
हर वर्ष 29 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस’ मनाया जाता है।

➼ In hockey, the 18-member squad for the ' Women's Asian Champions Trophy' has been announced. The tournament will be played from November 11 to 20 in Rajgir, Bihar. 
हॉकी में, ‘महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी’ के लिए 18 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट 11 से 20 नवंबर तक बिहार के राजगीर में खेला जाएगा।

➼ Union Commerce and Industry Minister ' Piyush Goyal' will be on a two-day visit to Saudi Arabia from October 29.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ‘पीयूष गोयल’ 29 अक्टूबर से सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे।

'Afghanistan' has won the title of Emerging Asia Cup 2024.
‘अफगानिस्तान’ ने इमार्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup) का खिताब जीता है।

➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate and lay the foundation stone of health-related projects worth about Rs 12,850 crore in New Delhi  on October 29 on the occasion of 'Dhanvantari Jayanti'and '9th Ayurveda Day ' .
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 29 अक्टूबर को ‘धन्वंतरि जयंती’ और ‘9वें आयुर्वेद दिवस’ के अवसर पर नई दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी लगभग 12,850 करोड़ रुपये लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

➼ Home Minister Amit Shah flagged off the 'Run for Unity' at the Major Dhyanchand Stadium in New Delhi on October 29. This marathon is being organized across the country on the birth anniversary of  Bharat Ratna Sardar Vallabhbhai Patel .
गृह मंत्री अमित शाह ने 29 अक्टूबर को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ को रवाना किया है। इस मैराथन का आयोजन भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देशभर में किया जा रहा है।

➼ Union Minister Prahlad Joshi launched the  ' Mobile App' of the complaint redressal system of ' Food Corporation of India' in New Delhi on October 28.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 28 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में ‘भारतीय खाद्य निगम’ की शिकायत निपटान प्रणाली के ‘मोबाइल ऐप’ का शुभारंभ किया है।

➼ Under the Yuva Aapda Mitra Yojana, more than two lakh 37 thousand volunteers of National Cadet Corps, Nehru Yuva Kendra Sangathan, National Service Scheme and Bharat Scouts and Guides will be trained.
युवा आपदा मित्र योजना
के अंतर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर, नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के दो लाख 37 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

The National Disaster Management Authority (NDMA) celebrated its 20th foundation day on 28 October.  
‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ (NDMA) ने 28 अक्टूबर को अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया है।

On the occasion of 'International Dyslexia Awareness Month', Rashtrapati Bhavan, Parliament, India Gate and other government offices have been illuminated with red lights to spread awareness about dyslexia.
‘अंतर्राष्ट्रीय डिस्लेक्सिया जागरूकता माह’ के अवसर पर डिस्लेक्सिया के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रपति भवन, संसद, इंडिया गेट और अन्य सरकारी कार्यालयों को लाल रोशनी से रोशन किया गया है।

➼ The prestigious 'Beautyworld Middle East Exhibition' has started  from 28 October in Dubai .
दुबई में 28 अक्टूबर से प्रतिष्ठित ‘ब्‍यूटीवर्ल्‍ड मिडल ईस्‍ट प्रदर्शनी’ का शुभारंभ हुआ है।


27 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ 'National Pumpkin Day' is celebrated  every year on 26 October in India .
भारत में हर वर्ष 26 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय कद्दू दिवस’ मनाया जाता है।

➼ In Malaysia, the final match of the ' Sultan Johor Cup Hockey Tournament' will be played between Australia and Great Britain on October 26.
मलेशिया में, ‘सुल्‍तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट’ का फाइनल मैच 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला जाएगा।

'Hirabai Jhareka Baghel' of Chhattisgarh has been selected for the National Handicraft Award for the year 2023 for her outstanding contribution in the handicraft sector. Let us tell you that this award is given by the Ministry of Handicrafts and Textiles, Government of India.
छत्तीसगढ़ की ‘हीराबाई झरेका बघेल’ को हस्तशिल्प क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2023 के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। बता दें कि यह पुरस्कार हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिया जाता है।

➼ The Central Pollution Control Board has classified the air quality level in ' New Delhi'as "poor". The air quality index in Delhi was recorded at 232 at 7 am on October 26.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ‘नई दिल्ली’ में वायु गुणवत्ता स्तर को “खराब” श्रेणी में रखा है। 26 अक्टूबर को सुबह सात बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 दर्ज किया गया है।

➼ Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts in the 'Mann Ki Baat'program on All India Radio on October 27 at 11 am . This will be the 115th episode of this monthly program.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक कार्यक्रम की 115वीं कड़ी होगी।

➼ Eminent physicist ' Prof Rohini Madhusudan Godbole' has passed away at the age of 71. 
प्रख्यात भौतिक विज्ञानी ‘रोहिणी मधुसूदन गोडबोले’ का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Recently, India AI and Meta have announced the establishment of ' Centre for Generative AI' (SRIJAN) at Indian Institute of Technology-IIT, Jodhpur.
हाल ही में इंडिया AI और मेटा ने जोधपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-IIT में ‘सेंटर फॉर जनरेटिव एआई’ (सृजन) स्‍थापित करने की घोषणा की है।

The European Investment Bank has announced a loan of Rs 2,800 crore to Bengaluru Suburban Railway.
‘यूरोपीय निवेश बैंक’ (European Investment Bank) ने बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे को 2800 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है।

➼ Commerce and Industry Minister Piyush Goyal inaugurated the  ' 18th Asia Pacific Conference' of German Business in New Delhi on 25 October.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 25 अक्टूबर को नई दिल्ली में जर्मन बिजनेस के ‘18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है।

In 'Pravasi Parichay-2024' , 13 talented Indian women artists will showcase the rich heritage of their motherland at the Indian Embassy in Riyadh, the capital of Saudi Arabia.
‘प्रवासी परिचय-2024’
में 13 प्रतिभाशाली भारतीय महिला कलाकार सऊदी अरब की राजधानी रियाद स्थित भारतीय दूतावास में अपनी मातृभूमि की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन करेंगी।

➼ The Ministry of Commerce and Industry has tied up with  ' HCL Software' to kickstart a startup revolution in India .
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारत में स्टार्टअप क्रांति की शुरुआत के लिए ‘एचसीएल सॉफ्टवेयर’ के साथ गठबंधन किया है।


25 October 2024 Current Affairs in English & Hindi




➼ Every year on 24 October, 'World Polio Day' is celebrated all over the world. 
हर वर्ष 24 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है।

➼ Defence Minister Rajnath Singh will inaugurate the second edition of  the international seminar, 'Chanakya Raksha Samvad' in New Delhi on October 24 .
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 अक्टूबर को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, ‘चाणक्य रक्षा संवाद’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

➼ The second cricket test match between India and New Zealand will be played on 24 October at  the ' Maharashtra Cricket Association Stadium' in Pune.
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच 24 अक्टूबर को पुणे स्थित ‘महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम’ में खेला जाएगा।

'World Gibbon Day' is being celebrated  on 24 October in Tinsukia district of Assam .
असम के तिनसुकिया जिले में 24 अक्टूबर को ‘विश्व गिब्‍बन दिवस’ मनाया जा रहा है।

➼ Panchayati Raj Minister Rajiv Ranjan Singh will launch  'Weather Forecast at Gram Panchayat level' in Delhi on October 24.
पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह 24 अक्टूबर को दिल्ली में ‘ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान’ का शुभारंभ करेंगे।

➼ India-A defeated  Oman by six wickets in the ACC T-20 Emerging Team Asia Cup .
एसीसी T-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत-A ने ‘ओमान’ की टीम को छह विकेट से हराया है।

➼ India will host the 16th edition of the  ' Women's Indian Open' in Gurugram, Haryana from October 24 .
भारत 24 अक्टूबर से हरियाणा के गुरुग्राम में ‘महिला इंडियन ओपन’ के 16वें संस्करण की मेजबानी करेगा।

➼ Pakistan President Asif Ali Zardari has appointed Supreme Court Chief Justice Yahya Afridi as the next Chief Justice of Pakistan .
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उच्‍चतम न्‍यायालय के ‘न्यायाधीश याह्या अफरीदी’ (Chief Justice Yahya Afridi) को पाकिस्तान का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।

➼ Nepal's ' Urmila Chaudhary' has been awarded the 'Global Anti-Racism Championship Award' for the year 2024. Let us tell you that US Secretary of State Antony J. Blinken has presented this award. 
नेपाल की ‘उर्मिला चौधरी’ को वर्ष 2024 के ‘वैश्विक नस्लवाद रोधी चैंपियनशिप पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया गया है। बता दें कि अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी जे.ब्लिंकन ने यह पुरस्‍कार प्रदान किया है।

➼ German Chancellor Olaf Scholz will be on a three-day visit to India from October 24 to attend the seventh meeting of the Inter-Governmental Consultations (IGC). 
जर्मनी के चांसलर ‘ओलाफ शोल्‍ज’ (Olaf Scholz) अंतर-सरकारी परामर्श-IGC की सातवीं बैठक में भाग लेने के लिए 24 अक्टूबर से भारत के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे।

A two-day 'Community Radio Conference' for western states is starting from 24 October in Jaipur, Rajasthan. It is being organized by the Ministry of Information and Broadcasting in collaboration with the Indian Institute of Mass Communication, New Delhi. 
पश्चिमी राज्यों के लिए ‘दो दिवसीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन’ 24 अक्टूबर से राजस्थान के जयपुर में शुरू हो रहा है। बता दें कि इसका आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है।

➼ Spain's President Pedro Sánchez will be on an official visit to India from 27 to 29 October. 
स्‍पेन के राष्‍ट्रपति ‘पेड्रो सांचेज़’ (Pedro Sánchez) 27 से 29 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।

➼ Finance Minister Nirmala Sitharaman chaired  a 'Roundtable' on Disaster Resilient Infrastructure on October 23 .
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 23 अक्टूबर को आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे पर ‘गोलमेज सम्मेलन’ की अध्यक्षता की है।

➼ Former Director General of All India Radio News ' PK Bandyopadhyay' passed away on 23 October in Kolkata. 
आकाशवाणी समाचार के पूर्व महानिदेशक ‘पी.के. बंद्योपाध्याय’ का 23 अक्टूबर को कोलकाता में निधन हो गया है।

➼ Indian Ambassador Dr. Suhail Ajaz Khan launched  the 'Diaspora Introduction Programme' at the Embassy Auditorium in Riyadh on 23 October.
भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान ने 23 अक्टूबर को रियाद में दूतावास सभागार में ‘प्रवासी परिचय कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया है।


24 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on 23 October, 'Mole Day' (Mole Day 2024) is celebrated all over the world. 
प्रतिवर्ष 23 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘मोल दिवस’ मनाया जाता है।

➼ Prime Minister Narendra Modi will hold bilateral talks with Chinese President Xi Jinping on the sidelines of the BRICS Summit in Kazan, Russia on October 23. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को रूस के कज़ान में ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के अवसर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) has launched seven new services aimed at revolutionising digital security. 
‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ (BSNL) ने डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने में क्रांति लाने के उद्देश्य से सात नई सेवाएं लॉन्च की है।

➼ The much-awaited hockey series between India and Germany will begin from October 23 at  the ' Major Dhyan Chand National Stadium' in New Delhi.
भारत और जर्मनी के बीच बहुप्रतीक्षित हॉकी श्रृंखला की शुरुआत 23 अक्टूबर से नई दिल्ली के ‘मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम’ में शुरू होगी।

➼ Recently, India and Pakistan have agreed to extend the period of  ' Shri Kartarpur Sahib Corridor' agreement for five years.
हाल ही में भारत और पाकिस्तान ने ‘श्री करतारपुर साहिब गलियारा’ समझौते की अवधि पांच वर्ष के लिए बढ़ाने पर स‍हमति व्‍यक्‍त की है।

Registration for the 'International Film Festival of India - 2024' has started from 23 October. Let us tell you that the 55th film festival will be held in Goa from 20 to 28 November this year.
‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव- 2024’ के लिए पंजीकरण 23 अक्टूबर से शुरू हुआ है। बता दें कि 55वां फिल्‍मोत्‍सव इस वर्ष 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित किया जाएगा।

➼ In the 'Vienna Tennis Open', the pair of India's Rohan Bopanna and Australia's Matthew Ebden entered the men's doubles quarter-finals by defeating the pair of Netherlands' Robin Haase and Germany's Alexander Zverev.
‘वियना टेनिस ओपन’ में भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एबडेन की जोड़ी ने नीदरलैंड्स के रोबिन हासे और जर्मनी के अलेक्‍जेंडर ज्‍यूरेव की जोड़ी को हराकर पुरुषों के डबल क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

➼ Union Communications Minister Jyotiraditya Scindia launched the ' International Incoming Spoofed Call Prevention System' in New Delhi on 22 October. The purpose of this system is to identify and block fake calls coming from abroad.
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘अंतर्राष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल रोकथाम प्रणाली’ का शुभारंभ किया है। इस प्रणाली का उद्देश्य विदेशों से आने वाली फर्जी कॉल्‍स की पहचान और ब्लॉक करना है।

'Uttar Pradesh' has secured second position in the country for excellent work in water management and conservation in the 5th National Water Awards ceremony .
5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में जल प्रबंधन और संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘उत्तर प्रदेश’ ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

➼ In view of the increasing air pollution in Delhi and the National Capital Region (NCR), Phase 2 of the Graded Response Action Plan (GRAP) has been implemented in the entire capital region from October 22. 
दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए 22 अक्टूबर से पूरे राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण 2 को लागू किया गया है।

➼ The 3rd edition of the Indian Navy's Naval Innovation and Indigenisation Seminar, ' Swavalamban: 2024' will be held on 28th and 29th of this month in New Delhi. 
भारतीय नौसेना के नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण सेमिनार का तीसरा संस्करण, ‘स्वावलंबनः 2024’ इस महीने की 28 और 29 तारीख को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

The festival 'Phool Walon Ki Sair', a symbol of culture and unity, has been launched in the capital Delhi.  
राजधानी दिल्ली में संस्कृति और एकता का प्रतीक ‘फूल वालों की सैर‘ (Phool Walon Ki Sair) उत्सव का शुभारंभ हुआ है।

➼ India on 22 October sent the first consignment of 300 tonnes of medicines and food items as humanitarian assistance to the people of  Palestine .
भारत ने ‘फ़िलिस्तीन’ के लोगों के लिए मानवीय सहायता के रूप में 22 अक्टूबर को 300 टन औषधि और खाद्य पदार्थ की पहली खेप भेजी है।


23 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on October 22, 'International Stuttering Awareness Day' is celebrated  across the world .
हर वर्ष 22 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है।

➼ President Draupadi Murmu will present the 'Fifth National Water Award-2023' in New Delhi on October 22. Let us tell you that the Union Jal Shakti Minister has announced 38 winners in 9 categories. 
राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 22 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में‘पांचवें राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार-2023’ प्रदान करेंगी। बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने 9 श्रेणियों में 38 विजेताओं की घोषणा की है।

➼ Prime Minister 'Narendra Modi' has left for a two-day visit to Russia to attend the  ' BRICS Summit 2024' in Kazan .
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ कज़ान में ‘ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024’ में भाग लेने के लिए रूस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं।

➼ German Chancellor Olaf Scholz will be on a three-day visit to India from October 24 to attend the 7th Intergovernmental Consultations.
जर्मनी के चांसलर ‘ओलाफ शोल्ज़’ 7वें अंतर-सरकारी परामर्श में भाग लेने के लिए 24 अक्टूबर से भारत की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगे।

➼ Union Defence Minister Rajnath Singh and Singapore Defence Minister Dr Ng Eng Hen will co-chair the 6th India-Singapore Defence Ministers' Dialogue in New Delhi on October 22. The aim of the meeting is to further advance defence cooperation between the two countries. 
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में छठी भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।

➼ Indian women's cricket team captain ' Harmanpreet Kaur' has been included in the best team of the ICC Women's T-20 World Cup 2024 competition.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ‘हरमनप्रीत कौर’ को ICC महिला T-20 विश्व कप 2024 प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है।

➼ Union Home Minister Amit Shah will inaugurate  the 14th All India Civil Defence and Home Guards Conferenceat Mahatma Mandir in Gandhinagar on October 22 .
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अक्टूबर को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 14वें अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

➼ Senior IAS officer 'S. Gopalakrishnan' has become the new chairman of the Staff Selection Commission (SSC).
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘एस. गोपालकृष्णन’ (S. Gopalakrishnan) कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नए अध्यक्ष बने है।

➼ Indian origin ' Prabhakar Raghavan' has become the new Chief Technology Officer (CTO) of Google.
भारतीय मूल के ‘प्रभाकर राघवन’ (Prabhakar Raghavan) गूगल के नए चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बने हैं।

'Abhyuday Jindal' has been appointed the President of the 'Indian Chamber of Commerce' (ICC).  
‘अभ्युदय जिंदल’ को ‘भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (ICC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

➼ Finance Minister Nirmala Sitharaman has approved the creation of the post of ' Chief General Manager' (CGM) below the board level in five more nationalised banks .
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच और राष्ट्रीयकृत बैंकों में बोर्ड स्तर से नीचे ‘मुख्य महाप्रबंधक’ (सीजीएम) पद के सृजन को मंजूरी दी है।

➼ Union Minister Dr. Mansukh Mandaviya has inaugurated a 300-bed girls hostel at ' Lakshmibai National College of Physical Education' in Kariavattom, Kerala.
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने केरल के करियावट्टोम में ‘लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय’ में 300 बिस्तर वाले लड़कियों के हॉस्टल का उद्घाटन किया है।

➼ The 15th Kaleidoscope Academic Conference has started on 21 October in the capital Delhi. The theme of this three-day event is: Innovation and Digital Transformation for a Sustainable World.
राजधानी दिल्ली में 21 अक्टूबर को 15वें क्‍लाईडोस्कोप शैक्षणिक सम्‍मेलन की शुरूआत हुई है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का विषय है: सतत विश्‍व के लिए नवाचार और डिजिटल परिवर्तन।


22 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ 'Police Smriti Day' is celebrated  every year on 21 October in India .
भारत में हर वर्ष 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जाता है।

➼ NCERT has launched a free self-assessment tool 'Sathi Portal 2024' to assist students in preparing for engineering, medical (NEET) and other competitive exams.
NCERT ने इंजीनियरिंग, मेडिकल (NEET) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की सहायता के लिए एक फ्री सेल्फ असेसमेंट टूल ‘साथी पोर्टल 2024’ लॉन्च किया है।

➼ The New Zealand women's cricket team defeated South Africa by 32 runs to win the 'T20 World Cup 2024' title.
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर ‘T-20 विश्व कप 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।

'Prabowo Subianto' took charge as the President of Indonesia on 20 October.
‘प्राबोवो सुबियांतो’ (Prabowo Subianto) ने 20 अक्टूबर को इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति का पदभार संभाला है।

➼ India's Arjun Kadhe and Rithvik Bolipalli won the men's doubles title at the ' Almaty Open 2024 Tennis Tournament' in Kazakhstan on 20 October.
भारत के अर्जुन काधे और ऋत्विक बोलिपल्ली ने 20 अक्टूबर को कजाख्‍स्तान में ‘अल्माटी ओपन 2024 टेनिस टूर्नामेंट’ में पुरुष डबल्‍स का खिताब जीता है।

'Lakan Singh' of Rajasthan has won the gold medal in the men's S-4 100m freestyle event at the ' National Para-Swimming Championship 2024' in Panaji .

➼ Prime Minister Narendra Modi will address  NDTV's ' World Conference 2024' on the Indian Century on October 21 in New Delhi .
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 21 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में भारतीय सदी के बारे में NDTV के ‘विश्व सम्‍मेलन 2024’ को संबोधित करेंगे।

➼ Labor and Employment Minister Dr. Mansukh Mandaviya will launch the 'e-Shram Portal' on 21 October in New Delhi.
श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 21 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘ई-श्रम पोर्टल’ का शुभारंभ करेंगे।

➼ President 'Draupadi Murmu' will present the 'Fifth National Water Award-2023' in New Delhi on October 22. Let us tell you that the Union Ministry of Jal Shakti has announced 38 winners in nine categories.
राष्‍ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु 22 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में‘पांचवें राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार-2023’ प्रदान करेंगी। बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने नौ श्रेणियों में 38 विजेताओं की घोषणा की है।

➼ Recently, the President of Maldives Dr. Mohammad Muizzu has decided to launch  India's Unified Payment Interface 'UPI' in his country.
हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने अपने देश में भारत का एकीकृत भुगतान इंटरफेस ‘UPI’शुरू करने का निर्णय लिया है।

➼ The Odisha government will organise  the 18th 'Pravasi Bharatiya Divas' in the capital Bhubaneswar from January 8 to 10 in the year 2025 .
ओडिशा सरकार वर्ष 2025 में 8 से 10 जनवरी तक राजधानी भुवनेश्वर में 18वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ का आयोजन करेगी।

➼ The News Service Division of All India Radio will broadcast a discussion on the topic of 'Digital Life Certificate' in the weekly programme Public Speak on 21st October .
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग 21 अक्टूबर को साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में ‘डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट विषय’ पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।

➼ Recently, Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma has launched the third phase of  ' Mission Basundhara' in Guwahati to provide land rights to the people of the state.
हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्‍य की जनता को भूमि अधिकार प्रदान करने के लिए गुवाहाटी में ‘मिशन बसुंधरा’ के तीसरे चरण की शुरूआत की है।

➼ Bison Division of Indian Army in collaboration with Telangana State Police organised  'Road Safety Conclave' .
भारतीय सेना के बाइसन डिवीजन ने तेलंगाना राज्य पुलिस के साथ ‘सड़क सुरक्षा कॉन्क्लेव’ आयोजित किया है।

➼ Prime Minister Narendra Modi inaugurated  the ' Shankar Netralaya Hospital' in Varanasi, Uttar Pradesh on 20 October .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘शंकर नेत्रालय अस्‍पताल’ का उद्घाटन किया है।


21 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on 20 October, 'World Statistics Day' (World Statistics Day 2024) is celebrated all over the world.
हर वर्ष 20 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।

'Vijaya Rahatkar' has been appointed as the Chairperson of the National Commission for Women . The Ministry of Women and Child Development has issued a notification in this regard.
‘विजया रहाटकर’ (Vijaya Rahatkar) को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate projects worth Rs 1,300 crore in Varanasi on October 20.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी में 1,300 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

The 'Railway Protection Force' (RPF) will participate in a half marathon in Delhi on October 20. Its purpose is to raise awareness against child trafficking.
‘रेलवे सुरक्षा बल’ (RPF) 20 अक्टूबर को दिल्‍ली में हाफ मैराथन में भाग लेगा। इसका उद्देश्‍य बाल तस्करी के विरूद्ध जागरूकता बढाना है।

➼ Recently India has extended grant assistance for the upgradation of nine schools in the plantation areas of   Sri Lanka .
हाल ही में भारत ने ‘श्रीलंका’ के बागान क्षेत्रों में नौ स्कूलों के उन्नयन के लिए अनुदान सहायता बढ़ाई है।

➼ Union Minister Jitan Ram Manjhi inaugurated the  ' Special Khadi Exhibition' at INA Delhi Haat on October 18.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 18 अक्टूबर को INA दिल्ली हाट में ‘विशेष खादी प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया है।

➼ In a bid to connect government schemes in India directly to citizens, the Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) has launched the live series 'Ask Our Experts' on 18th October.
भारत में सरकारी योजनाओं को नागरिकों से सीधे जोड़ने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 18 अक्टूबर को लाइव सीरीज ‘आस्क आवर एक्सपर्ट्स’ की शुरुआत की है।


18 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on October 17, ' International Day for the Eradication of Poverty ' is celebrated  across the world .
हर वर्ष 17 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ मनाया जाता है।

➼ Bharatiya Janata Party (BJP) leader ' Naib Singh Saini' will take oath as the Chief Minister of Haryana for the second consecutive time today i.e. on 17th October.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ‘नायब सिंह सैनी’लगातार दूसरी बार आज यानी 17 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

➼ The birth anniversary of Maharishi Valmiki, the author of Ramayana , is being celebrated across the country on 17 October.
देशभर में 17 अक्टूबर को रामायण के रचयिता ‘महर्षि वाल्‍मीकि की जयंती’ मनाई जा रही है।

➼ NITI Aayog will organize  a two-day 'International Methanol Seminar' and ' Expo-2024' in New Delhi from April 17.
नीति आयोग 17 अप्रैल से नई दिल्ली में दो दिन के‘अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार’ और ‘एक्सपो-2024’ का आयोजन करेगा।

The seventh session of the 'International Solar Alliance-ISA Assembly' will be held from 3 November to 6 November at Bharat Mandapam, New Delhi.
‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन-ISA सभा’ का सातवां सत्र 3 नवंबर से 6 नवंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।

➼ The annual festival ' Mera Hou Chongba 2024' will be held from October 17 in Imphal, the capital of Manipur.
मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 17 अक्टूबर से वार्षिक उत्सव ‘मेरा होउ चोंगबा 2024’ आयोजित किया जाएगा।

➼ Prime Minister Narendra Modi will chair the conference of National Democratic Alliance (NDA) Chief Ministers and Deputy Chief Ministers in Chandigarh on October 17.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन’ (NDA) के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्‍यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

➼ The first ' ASEAN-India Track 1 Cyber Policy Dialogue' is being held in Singapore on 16 October. It is co-chaired by Amit A. Shukla, Joint Secretary, Cyber Diplomacy Division, Ministry of External Affairs.
पहला ‘आसियान-भारत ट्रैक 1 साइबर नीति संवाद’ 16 अक्टूबर को सिंगापुर में आयोजित किया गया है। इसकी सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के साइबर कूटनीति प्रभाग के संयुक्त सचिव अमित ए. शुक्ला ने की है।

➼ Vice President Jagdeep Dhankhar laid the foundation stone of  ' Meghalaya Skill and Innovation Hub' in Shillong on October 16.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 16 अक्टूबर को शिलांग में ‘मेघालय स्किल और इनोवेशन हब’ की आधारशिला रखी है।

According to the Ministry of Commerce and Industry, the country's exports have registered a growth of 4.86 percent between April and September.
वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार देश में अप्रैल से सितंबर के बीच निर्यात में 4.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

➼ Union Culture Minister Gajendra Singh Shekhawat inaugurated  the first ' International Indian Dance Festival 2024' on 16 October in the capital Delhi.
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजधानी दिल्ली में 16 अक्टूबर को पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय भारतीय नृत्य महोत्सव 2024’ का उदघाटन किया है।

➼ The 8th edition of the 'India Mobile Congress' (IMC) is being held in New Delhi from October 16. This four-day event will showcase India's innovation ecosystem.
‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ (IMC) का 8वां संस्करण 16 अक्टूबर से नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित किया जाएगा।

Показано 20 последних публикаций.