♥️⃝ ✍️🇹ᴇʀɪ 🇲ᴇʀɪ 🇰ᴀʜᴀɴɪ ❤️


Channel's geo and language: Uzbekistan, Uzbek
Category: Quotes


Teri Meri Khani...
Doston Ki Jubani....!!
🖤 💙 💜 💛
Join this channel

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
Uzbekistan, Uzbek
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा दी
जाती है अनंत ख्वाहिशें,,,

स्त्री हो या पुरुष किसी का भी
जीवन आसान नहीं है,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️


𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

उसने कुछ ऐसे मेरी यादों को सम्भाल रखा होगा
जैसे किसी पुरानी किताब में गुलाब
छुपा रखा होगा,,,

मुरझा बैठी है मेरे हाथों की चूड़ियाँ सभी
जाने कैसे उसने लबों पर हंसी को
सजा रखा होगा,,,

ये दुप्पटा भी अब हवा से डरने लगी है
उसने कैसे घड़ी को अपनी कलाई
पर बाँध रखा होगा,,,

कैसे ढल जाए आँखों में मेरी काजल दोस्तों
उसने मेरी जुदाई में आँखों को लाल
कर रखा होगा,,,

और ये काली बिंदी भी नहीं जचती है
मेरे माथे पर अब
उस नादान ने अपने हाथों की लकीरों को
मिटा रखा होगा,,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️


𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

मैं भी देर रात तक जागना चाहती हूं
मैं भी उनसे बातें करना चाहती हूं
क्या समझ रहे हो मेरे दोस्तों
"𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚" अब किताबों से मोहब्बत
करना चाहती है,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️


𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

वो जान लेकर जीने को कह गया
सब छोड़कर अकेला चला गया,,

खामोशियों में गूंजता है उसका ग़म
सब देकर भी सब लेकर चला गया,,

हर लम्हा उसका इंतज़ार करते है
वो अपना वादा तोड़ चला गया,,

अब ख्याल भी नहीं आते उसके
वो तो वाकई बहुत दूर चला गया,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️


ख़ाब में ही सही खैरियत पूछिए
हम कई दिन से बीमार से हैं हुकुम।❤️


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


क्या हुआ एक तरफा ही सही मेरी चाहत तो हो
तुम क्या हुआ जो तुम मेरी न हो चाह तो सकता हूँ न तुमको
🤭🤭😁🌹💞💞


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


!! मैं शरीफ घर का साधारण सा लड़का हूँ

मुझे अदाओं से ज्यादा मर्यादाएँ पसंद हैं!!


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


Forward from: 🔱 हर हर महादेव 🔱 भक्ति स्टेटस ❣️
Video is unavailable for watching
Show in Telegram
हर हर महादेव ❤️





सदा शिव सर्वदा शिव 🥰


Join 👉@meremhadev 💐💐


कभी किसी को पाने की इतनी भी कोशिश मत करना कि
जिसे तुम पाना चाहते हो वो ही तुम्हें फालतू समझ ले



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


तुम्हारा नम्बर डिलीट करने से पहले,,
कहीं ना कहीं एक गुंजाइश अभी बाकी थी...!!
डिलीट से पहले नोटिफिकेशन को दो बार पढ़ा मैंने...

महज़ 10 अंक नही, 10 डोरियां थी...एक एक नम्बर से जुड़ी...

एक एहसास की
विश्वास की
दोस्ती की
अपनेपन की
ख्वाब की
ख्याल की
सपनों की
खुशियों की
उम्मीदों की
ख्वाइशों की

फिर OK दबाया और अब तुम शुमार हो गये
UNKNOWN की लिस्ट में 😔



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


होती हैं कुछ स्त्रियां ऐसी भी..

जो सहलाती हैं तुम्हारे बालों को,
चूम लेती हैं तुम्हारे माथे को
लगा कर तुम्हें गले से, सारी परेशानियों समेट लेती है
पकड़ लेती है वो काँपते घबराये हाथों को,
‘मैं हूँ ना’ क्यूँ होते हो परेशान ?
ये कहकर तुम्हारे सारे दुखों को खुद में समा लेती है♥️🌼



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


अपने ही हाथों पे लिखी होती है तक़दीर अपनी..!!
और अपनी ही तक़दीर पे अपना बस नही चलता.🤔


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


"कोई नही था मेरे पास दिलासे के लिए
मैं अपने ही बाहों में सर रख कर रो पड़ा..!!♥️🥀🍁💯


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


टूटा हुआ दिल करता है मजबूर...
अपना फ़साना लिखने को...
वरना किसे ख़ुशी मिलती है .....
अपना दर्द लिख कर....


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


Forward from: 🔱 हर हर महादेव 🔱 भक्ति स्टेटस ❣️
Video is unavailable for watching
Show in Telegram
हर हर महादेव 💐💐

Join 👉 @meremhadev 💫💫


कलम के कीड़े हैं हम जब भी मचलते हैं
खुरदुरे कागज़ पे रेशमी ख़्वाब बुनते हैं


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


Suno to

मेरे जीने की वजह हो तुम
मेरी जिंदगी का हिस्सा हो तुम

ठहर जाता है वक्त भी जब
लगता है गुजरा किस्सा हो तुम

Irfan... ✍️


कोई उसे कहो आये और चूमे माथा
ऐसे तो मेरा सर दर्द नहीं जाने वाला... 🥹🥹



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


जिंदगी के कुछ दर्द ऐसे हैं
जो जीने नहीं देते
और कुछ फ़र्ज़ ऐसे हैं
जो मरने नहीं देते
गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी किताब है
ज़रूरत पड़ने पर गलती का पन्ना फाड़ देना
लेकिन एक पन्ने के लिए
पूरी किताब ना खो देना...


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷


चेहरा देख कर दिल लगाया ही नहीं कभी,
हां तेरी मुस्कराहट पर कई बार जान लुटाई है हमने...!!!



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷

20 last posts shown.