Current Affairs Vijay


Kanal geosi va tili: O‘zbekiston, Forscha


यहाँ आपको प्रत्येक दिन करंट अफेयर्स, क्विज़ तथा वन लाइनर Gk उपलब्ध कराये जायेंगे.
Upѕc,Baηĸιng, Ssc,Nтpc,Groυp-D,...eтc All Oтнer Eхaϻѕ.

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
O‘zbekiston, Forscha
Statistika
Postlar filtri




20 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on November 19, International Men 's Day is celebrated across the world. 
हर वर्ष 19 नवंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। 

The 'Competition Commission of India'has imposed a fine of Rs 213 crore 14 lakh on  social media platform ' Meta' regarding WhatsApp's 2021 privacy policy update .
‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ ने व्हाट्सएप की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ पर 213 करोड़ 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

'Russia' has vetoed the resolution presented in the United Nations Security Council demanding an immediate ceasefire in Sudan. Let us tell you that Russia was the only country in the 15-member Security Council that vetoed this proposal.
‘रूस’ ने सूडान में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। बता दें कि 15 सदस्य वाली सुरक्षा परिषद में रूस एकमात्र देश था जिसने इस प्रस्‍ताव के खिलाफ वीटो किया है।

➼ Dhudmaras, a small village in Bastar district of Chhattisgarh, has been selected by the ' United Nations World Tourism Organization' (UNWTO) for the best tourism village development program.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास को ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन’ (UNWTO) द्वारा सर्वेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।

➼ Reigning Asian Games champion in archery, Jyothi Surekha Vennam has won the gold medal in the women's compound event at the GT Open in Luxembourg.
तीरंदाजी में मौजूदा एशियाई खेल की चैंपियन ‘ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम’ (Jyothi Surekha Vennam) ने लक्‍जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता है। 

➼ HCL Software, the enterprise software products unit of HCL Tech, has appointed Vikrant Choudhary as Senior Vice President and Country Head for India.
HCL टेक की इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स यूनिट एचसीएल सॉफ्टवेयर (HCL Software) ने ‘विक्रांत चौधरी’ को सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और भारत का कंट्री हेड नियुक्त किया है।

➼ Defence Minister ' Rajnath Singh' will pay an official visit to Vientiane, the capital of Laos from 20 to 22 November to attend the ASEAN Defence Ministers' Meeting (ADMM-Plus) .
रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक लाओस की राजधानी वियनतियाने की आधिकारिक यात्रा करेंगे। 

➼ Recently, the Telangana government has set up the ' Mechanical Intelligence Advisory Council' . This council is studying the best styles of mechanical intelligence for a strong policy system.
हाल ही में तेलंगाना सरकार ने ‘यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद’ की स्थापना की है। यह परिषद् एक सशक्त नीतिगत व्यवस्था के लिए यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता संबंधी सर्वोत्तम शैलियों का अध्ययन कर रही है। 

➼ The Central Government has notified  Chhattisgarh's 'Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve' as the 56th tiger reserve of the country.
केंद्र-सरकार ने छत्तीसगढ़ के ‘गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व’ (Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve) को देश का 56वांँ बाघ-अभयारण्य अधिसूचित किया है।

The third edition of the 'Global Freight Summit 2024' began in Dubai on November 18. The three-day event, organised by DP World, is attended by over 5,000 industry leaders from 155 countries, representing diverse sectors of the global supply chain industry.
‘ग्लोबल फ्रेट समिट 2024’ का तीसरा संस्करण 18 नवंबर को दुबई में शुरू हुआ है। डीपी वर्ल्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 155 देशों के 5,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया है, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला उद्योग के विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

'National Youth Day 2025' will be celebrated as Developed India Youth Leaders Dialogue on 11 and 12 January next year. 
‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ (National Youth Day) को अगले वर्ष 11 और 12 जनवरी को विकसित भारत युवा नेता संवाद के रूप में मनाया जाएगा।


11000+ प्रश्नों के Set दे रहा हु बिलकुल फ्री, और अभी तक आप सो रहे हो,मौका जाने वाला है,

जिस विषय की क्विज खेलना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें⤵️

करंट अफेयर्स 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

◆ English 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

गणित 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

रीजनिंग 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

कम्प्यूटर 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

अर्थव्यवस्था 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

भूगोल 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

हिन्दी 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

इतिहास 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

विज्ञान 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

संविधान. 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट


19 November 2024 Current Affairs in English & Hindi




'National Naturopathy Day' (National Naturopathy Day 2024) is celebrated every year on 18 November in India . On National Naturopathy Day, positive mental and physical health is promoted through drug-free medical system. 
भारत में हर वर्ष 18 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस’ मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के दिन औषधि रहित चिकित्सा पद्धति के माध्यम से सकारात्मक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जाता है।

➼ Elon Musk's SpaceX will launch  India's communication satellite ' GSAT-20' from Cape Canaveral, USA on November 19.
एलन मस्क की स्पेस-एक्स (SpaceX) 19 नवंबर को अमरीका के केप कैनावेरल से भारत के संचार उपग्रह ‘जीसैट-20’ को लॉन्च करेगी।

➼ Prime Minister Narendra Modi has been awarded Nigeria's highest award 'The Grand Commander of the Order of the Niger' (GCON). Earlier, this award was given only to Queen Elizabeth II of Britain in the year 1969. In such a situation, PM Modi is the second foreign leader to receive this honor.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ को नाइजीरिया के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON) से सम्मानित किया गया है। इससे पहले यह पुरस्कार केवल ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को वर्ष 1969 में दिया गया था। ऐसे में पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता हैं।

➼ Veteran filmmaker ' Ashutosh Gowariker'has been appointed the Chairman of the International Jury for the International Film Festival of India-2024. The festival will be held in Goa from 20 to 28 November.
दिग्गज फिल्म निर्माता ‘आशुतोष गोवारिकर’(Ashutosh Gowariker) को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह महोत्‍सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होगा। 

➼ Denmark's ' Victoria Kjaer Thelvig' has won the title of Miss Universe 2024. Let us tell you that the Miss Universe 2024 competition was organized at the Mexico City Arena.
डेनमार्क की ‘विक्टोरिया केजर थेलविग’ ने वर्ष 2024 का मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2024) का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें क‍ि मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोग‍िता का आयोजन मेक्सिको सिटी एरिना में क‍िया गया था।

➼ The Central Government has launched ' Vision Next Programme' to promote the textile manufacturing industry .
केंद्र सरकार ने वस्‍त्र विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘विजन नेक्स्ट कार्यक्रम’ शुरू किया है।

➼ In an initiative to bring back cultural heritage, the United States of Americahas announced the return of over 1,400 looted artefacts worth $10 million to India. 
सांस्कृतिक विरासत को वापस लाने की पहल में, ‘संयुक्त राज्य अमरीका’ ने भारत को 10 मिलियन डॉलर की 1400 से अधिक लूटी गई कलाकृतियों को लौटाने की घोषणा की है।


17 November 2024 Current Affairs in English & Hindi




➼ 'National Press Day' is celebrated   every year on 16 November in India .
भारत में हर वर्ष 16 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है।

➼ Sri Lanka's ruling National People's Power has won a big victory by securing a two-thirds majority in the Parliament. The leftist alliance has won 159 seats in the 225-member House. 
श्रीलंका की ‘सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर’ ने संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की है। बता दें कि वामपंथी गठबंधन ने 225 सदस्यीय सदन में 159 सीटें जीती हैं। 

On the occasion of ' Dev Deepawali' (Dev Deepawali 2024) on the evening of 15 November in Varanasi, Uttar Pradesh, a record 17 lakh earthen lamps were lit on various ghats. Apart from this, four lakh diyas were also lit around the city of Kashi.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 15 नवंबर की शाम ‘देव दीपावली’ (Dev Deepawali 2024) के अवसर पर विभिन्‍न घाटों पर रिकॉर्ड 17 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए। इसके अतिरिक्‍त चार लाख दीये काशी नगरी के आसपास भी जलाये गए।

➼ India, Nepal and Bangladesh have succeeded in commissioning the first power transmission line of up to 40 MW from Nepal to Bangladesh using ' GRID -INDIA'.
भारत, नेपाल और बांग्‍लादेश ने नेपाल से बांग्‍लादेश के लिए ‘भारतीय ग्रिड’ (GRID-INDIA) के प्रयोग से 40 मेगावाट तक की पहली बिजली पारेषण लाइन शुरू करने में सफलता हासिल की है।

➼ India defeated  South Africa by 135 runs in the fourth and final T-20 match played at Wanderers Stadium in Johannesburg .
भारत ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे और आखिरी T-20 मैच में ‘दक्षिण अफ्रीका’ को 135 रनों से हराया है।

➼ Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) has rescheduled the ' PCS Preliminary Exam 2024' to December 22. Keeping in mind the needs of the competitive exam candidates, this exam will be conducted in a single day instead of two days.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ‘पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024’ को 22 दिसंबर तक पुनर्निर्धारित किया है। प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए यह परीक्षा दो दिनों के बजाय एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। 

➼ On the occasion of Tribal Pride Day, Delhi's Sarai Kale Khan Chowk has been renamed as ' Birsa Munda Chowk' . Now this square will be known by the name of Lord Birsa Munda.
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर ‘बिरसा मुंडा चौक’कर दिया गया है। अब इस चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा।

The 'World Health Organization' (WHO) has recorded a sharp increase in measles cases worldwide in the year 2023. According to a WHO report, last year 13 million cases of measles were registered worldwide, which is 20 percent more than the year 2022. 
विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन’(WHO) ने वर्ष-2023 में दुनियाभर में ‘खसरा’ के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की है। WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष दुनियाभर में खसरा के एक करोड़ तीस लाख मामले दर्ज किए गए जो वर्ष 2022 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

➼ The Andhra Pradesh Government has signed eight MoUs with  IIT Madras to launch transformational initiatives in various sectors .
आंध्रप्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तनकारी पहल शुरू करने के लिए ‘IIT मद्रास’ के साथ आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।

The 43rd India International Trade Fair(IITF) is underway at Bharat Mandapam in New Delhi. Commerce and Industry Minister Piyush Goyal inaugurated the 14-day fair on November 15. This year's theme is ' Developed India in 2047' .
43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) नई दिल्ली के भारत मंडपम में जारी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 15 नवंबर को 14 दिवसीय मेले का उद्घाटन किया है। इस वर्ष की थीम है ‘2047 में विकसित भारत’

➼ Prime Minister Narendra Modi has launched development projects worth over Rs 6,600 crore in Bihar's Jamui district on the occasion of  'Tribal Pride Day' on November 15 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई जिले में 6600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है।


11000+ प्रश्नों के Set दे रहा हु बिलकुल फ्री, और अभी तक आप सो रहे हो,मौका जाने वाला है,

जिस विषय की क्विज खेलना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें⤵️

करंट अफेयर्स 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

◆ English 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

गणित 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

रीजनिंग 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

कम्प्यूटर 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

अर्थव्यवस्था 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

भूगोल 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

हिन्दी 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

इतिहास 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

विज्ञान 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

संविधान. 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट


16 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



'Tribal Pride Day' is celebrated  every year on 15 November in India.
भारत में हर वर्ष 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जाता है।

➼ Recently, Nepal women's cricket team has qualified for  the ICC T-20 Women's Under-19 World Cup 2025 .
हाल ही में नेपाल की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी T-20 महिला अंडर-19 विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाई किया है।

➼ In view of the increasing level of air pollution in Delhi, all 'primary schools' will conduct online classes till further orders. 
दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्‍तर को देखते हुए सभी‘प्राथमिक विद्यालय’ अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। 

➼ 'Guru Nanak Jayanti' or Guru Parv is being celebrated with religious fervour across the country and abroad on November 15. It marks the birth of the first Guru of Sikhism, Guru Nanak Dev Ji, who laid the foundation of Sikhism. 
गुरु नानक जयंती’ या गुरु पर्व 15 नवंबर को देश-विदेश में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया है। यह सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्म का प्रतीक है, जिन्होंने सिख धर्म की नींव रखी थी। 

➼ Defence Research and Development Organisation- DRDO has successfully flight tested the  ' Guided Pinaka Weapon System' .
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- DRDO ने ‘गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली’ के उड़ान का सफल परीक्षण किया है।

➼ Chinese smartphone company Vivo has appointed Bollywood actress Suhana Khanas the brand ambassador for its Y-series smartphones.
चाईनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने बॉलीवुड अभिनेत्री ‘सुहाना खान’ को अपनी Y-सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए ब्रांड एंमबेडर बनाया है।

➼ ' Central Board of Secondary Education'-CBSE has given a big relief to the students of class 10th and 12th. The syllabus for these classes has been reduced by 15%. Also, the exam pattern has also been changed. According to this, 40% marks will be given for internal assessment and the remaining 60% marks will be for the final examination.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड‘-CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। इन कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में 15% की कटौती की गई है। साथ ही परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। इसके अनुसार इंटरनल असेसमेंट के लिए 40% नंबर दिए जाएंगे बाकी 60% नंबर फाइनल परीक्षा के होंगे।

➼ Dr S Jaishankar on 14 November released a special logo to mark the completion of 75 years of India-Philippines diplomatic relations at an event in New Delhi, showcasing the special ties between India and the Philippines.
डॉ. एस जयशंकर ने 14 नवंबर को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में भारत-फिलीपींस राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक विशेष लोगो जारी किया है, जो भारत और फिलीपींस के बीच विशेष संबंधों को प्रदर्शित करता है।

➼ External Affairs Minister Dr S Jaishankar presided over the inauguration of the first overseas campus of Symbiosis International University at Dubai Knowledge Park on 14 November.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 14 नवंबर को दुबई नॉलेज पार्क में ‘सिम्बिओसिस अंतर्राष्‍ट्रीय विश्वविद्यालय’ के पहले विदेश परिसर के उद्धाटन कार्यक्रम की अध्‍यक्षता की है।


15 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year 14th November is celebrated as Children's Day to commemorate the birthday of the country's first Prime Minister, Pandit Jawaharlal Nehru .
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

➼ Indian-origin ' Tulsi Gabbard' has been appointed the Director of National Intelligence (US Intelligence Chief) by America's newly elected President Donald Trump.
भारतवंशी ‘तुलसी गाबार्ड’ को अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल इंटेलिजेंस (US Intelligence Chief ) का डायरेक्टर बनाया है।

➼ British writer ' Samantha Harvey' has won the Booker Prize for the year 2024. This award has been given to her for her first space-based novel 'Orbital' .
ब्रिटेन की लेखिका ‘सामंथा हार्वे’ (Samantha Harvey) ने वर्ष 2024 का बुकर पुरस्कार जीता है। यह पुरस्‍कार उन्‍हें अंतरिक्ष पर आधारित उनके पहले उपन्यास‘ऑर्बिटल’ (Orbital) के लिए दिया गया है।

The '43rd India International Trade Fair'has begun in New Delhi from November 14. Commerce and Industry Minister Piyush Goyal will inaugurate the 14-day event.
‘43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला’ 14 नवंबर से नई दिल्ली में शुरू हुआ है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 14 दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे।

➼ Prime Minister Narendra Modi will be on a six-day visit to Nigeria, Brazil and Guyana from November 16. 
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 16 नवंबर से नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की छह दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।

➼ Indian badminton player PV Sindhu has reached the round of 16 in the women's singles of the Kumamoto Masters Japan Super-500 tournament.
कुमामोटो मास्टर्स जापान सुपर-500 प्रतियोगिता के महिला सिंगल्‍स में भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं।

➼ Supreme Court Judge ' Justice Suryakant'has been nominated as the Chairman of the Supreme Court Legal Services Committee.
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ‘न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत’को सर्वोच्‍च न्यायालय विधिक सेवा समिति का अध्‍यक्ष मनोनी‍त किया गया है।

➼ The Indian Navy will conduct the fourth edition of  the coastal defence exercise 'Sea Vigil-24' from November 21 to 22 .
भारतीय नौसेना 21 से 22 नवंबर तक तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी-विजिल-24’ का चौथा संस्करण आयोजित करेगी।

➼ Recently the ' Himachal Pradesh High Court' has cancelled the appointment of six Chief Parliamentary Secretaries. 
हाल ही में ‘हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय’ ने छह मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को रद्द कर दिया है। 

➼ The official website of the 18th Pravasi Bharatiya Divas Convention was jointly launched by External Affairs Minister S Jaishankar and Odisha Chief Minister Mohan Charan Majhi on November 12. 
18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की आधिकारिक वेबसाइट 12 नवंबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने संयुक्त रूप से लॉन्च की है।


14 November 2024 Current Affairs in English & Hindi




➼ Every year on November 13, 'World Kindness Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 13 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व दयालुता दिवस’ मनाया जाता है।

➼ India is among the global top 10 countries in patents, trademarks and industrial designs in  the World Intellectual Property Indicators 2024 report.
भारत, विश्व बौद्धिक संपदा संकेतक 2024 रिपोर्ट में पेटेंट, ट्रेडमार्क और औद्योगिक डिजाइन में वैश्विक शीर्ष 10 देशों में शामिल है।

In the first phase of 'Jharkhand Assembly Elections' , voting will be held on 43 seats in 15 districts on November 13.
‘झारखंड विधानसभा चुनाव’ के पहले चरण में 13 नवंबर को 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हुआ।

➼ Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of AIIMS in Darbhanga, Bihar on November 13. After Patna, this will be the second AIIMS in the state.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा में ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान’-AIIMS की आधारशिला रखी। बता दें कि पटना के बाद यह राज्‍य का दूसरा एम्‍स होगा।

➼ Voting for the assembly elections in Maharashtra will be held in a single phase on November 20. Let us tell you that by-election for the  'Nanded Lok Sabha seat' of the state will also be held on the same day.
महाराष्ट्र
में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि इसी दिन राज्य की ‘नांदेड़ लोकसभा सीट’ के लिए उपचुनाव भी होगा।

➼ The Central Government has extended the tenure of Foreign Secretary ' Vikram Misri'till 14 July 2026. The Appointments Committee of the Cabinet has approved the extension of service.
केंद्र सरकार ने विदेश सचिव ‘विक्रम मिस्री’ का कार्यकाल 14 जुलाई 2026 तक बढ़ा दिया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है।

➼ Defence Research and Development Organisation-DRDO on November 12 conducted the first flight test of  a long-range ' Land Attack Cruise Missile' from a mobile articulated launcher from the Integrated Test Range, Chandipur, Odisha.
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-DRDO ने 12 नवंबर को ओडिशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर से एक मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से लंबी दूरी की ‘लैंड अटैक क्रूज मिसाइल’ का पहला उड़ान परीक्षण किया है।।

India's industrial production grew by 3.1 per cent  in September this year due to increased manufacturing activities .
विनिर्माण गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के कारण इस वर्ष सितंबर महीने में भारत का औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 3.1 प्रतिशत हो गया है।

➼ The Home Ministry has approved the creation of the first women battalion of the Central Industrial Security Force – CISF. This decision has been taken with the aim of empowering women and increasing their role in national security.
गृह मंत्रालय ने ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’– CISF की पहली महिला बटालियन बनाने को मंजूरी दी है। यह निर्णय महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।

➼ The next 'Pravasi Bharatiya Divas' convention will be held in Bhubaneswar, Odisha from January 8-10 next year.
आगामी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन अगले वर्ष 8 से 10 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।

➼ Law and Justice Minister Arjun Ram Meghwal has released a book titled 'Maa-Mother' in New Delhi. The book has been written by ' Dr. Devendra Kumar Dhodavat', Additional Secretary to the Governor of Kerala.
विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई दिल्ली में ‘माँ-मदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है।  यह पुस्तक केरल के राज्यपाल के अतिरिक्त सचिव ‘डॉ. दवेंद्र कुमार धोडावत’ द्वारा लिखी गई है।


11000+ प्रश्नों के Set दे रहा हु बिलकुल फ्री, और अभी तक आप सो रहे हो,मौका जाने वाला है,

जिस विषय की क्विज खेलना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें⤵️

करंट अफेयर्स 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

◆ English 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

गणित 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

रीजनिंग 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

कम्प्यूटर 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

अर्थव्यवस्था 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

भूगोल 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

हिन्दी 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

इतिहास 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

विज्ञान 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट

संविधान. 👉 bit.ly/फ्री-मॉक-टेस्ट


Q. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था❓


आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहे हो?


13 November 2024 Current Affairs in English & Hindi




➼ Every year on November 12, 'World Pneumonia Day 2024' is celebrated all over the world. 
हर वर्ष 12 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व निमोनिया दिवस 2024’ मनाया जाता है।

➼ President 'Draupadi Murmu' will be on a three-day visit to the Union Territories of Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu from November 12. 
राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ 12 नवंबर से केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी।

➼ The 55th edition of  the 'International Film Festival of India' -IFFI will begin in Goa from November 20.
‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’
-IFFI का 55वां संस्करण 20 नवंबर से गोवा में शुरू होगा।

Dr. Navin Ramgoolam 's Labor Party has won  the parliamentary elections held in Mauritius . Dr. Navin Ramgoolam will become the new Prime Minister of Mauritius.
मॉरीशस में हुए संसदीय चुनावों में ‘डॉ. नवीन रामगुलाम’की लेबर पार्टी ने जीत हासिल की है। डॉ. नवीन रामगुलाम मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री बनेंगे।

➼ In Japan, the leader of the Liberal Democratic Party, Shigeru Ishiba has been re-elected as the Prime Minister of the country.
जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ‘शिगेरू इशिबा’ (Shigeru Ishiba) को पुनः देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया है।

➼ India's Anahat Singh won the women's singles event at the NSW Open 2024 squash tournament in Sydney on November 11. 
भारत की ‘अनाहत सिंह’ (Anahat Singh) ने 11 नवंबर को सिडनी में स्क्वैश के एन.एस.डब्ल्यू. ओपन 2024 टूर्नामेंट में महिला सिंगल स्पर्धा में जीत हासिल की है।

Justice Sanjiv Khanna was sworn in as the 51st Chief Justice of India on 11 November. President Draupadi Murmu administered the oath to him as the Chief Justice at a ceremony in Rashtrapati Bhavan. 
‘न्यायमूर्ति संजीव खन्ना’ ने 11 नवंबर को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है। राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मू’ ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में उन्‍हें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई हैं।

➼ Union Education Minister ' Dharmendra Pradhan' will inaugurate the two-day National Workshop on Higher and Technical Education with Secretaries of States and Union Territories on November 12.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ‘धर्मेंद्र प्रधान’ 12 नवंबर को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों के साथ उच्च और तकनीकी शिक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।

➼ Recently, the first ' Space Exercise-2024'of the Defense Space Agency-DSA has started in New Delhi. The aim of the three-day space exercise is to increase the understanding of space-based assets and services.
हाल ही में रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी- DSA का पहला ‘अंतरिक्ष अभ्‍यास-2024’ नई दिल्‍ली में शुरू हुआ है। तीन दिन के अंतरिक्ष अभ्‍यास का उद्देश्‍य अंतरिक्ष आधारित परिसम्‍पत्तियों और सेवाओं की समझ बढ़ाना है।

The National Book Trust (NBT) has displayed the iconic replica of the original handwritten manuscript of the  ' Constitution of India' at the 43rd Sharjah International Book Fair .
‘राष्‍ट्रीय पुस्‍तक न्‍यास’ (NBT) ने 43वें शारजाह अंतरराष्‍ट्रीय पुस्‍तक मेले में ‘भारतीय संविधान’ की मूल हस्‍तलिखित पांडुलिपि की प्रतिष्ठित अनुकृति प्रदर्शित की है।


Join this website ( COLORWIZ ) and win Rs.10000 daily with free predictions 👇👇 🔥🔥

https://colorwiz.cyou/#/register?r_code=CN1EP65G

For prediction join👇:

https://t.me/cooe_colour_colorwiz_earningss


12 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



'National Education Day' is celebrated  every year on 11 November in India .
भारत में हर वर्ष 11 नवंबर को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ मनाया जाता है।

Justice Sanjiv Khanna will take oath as the 51st Chief Justice of the country on November 11. President Draupadi Murmu will administer the oath of office and secrecy to him this morning at a special ceremony at Rashtrapati Bhavan
‘न्यायमूर्ति संजीव खन्ना’ (Justice Sanjiv Khanna) 11 नवंबर को देश के 51वें मुख्य़ न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ आज सुबह उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

The United Nations' ' 29th Annual Climate Change Conference' will begin on November 11 in Baku, Azerbaijan. 
संयुक्त राष्ट्र का ‘29वां वार्षिक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन’ 11 नवंबर को अजरबैजान के बाकू में शुरु होगा।

Recently, Pakistan has issued visas to 3 thousand Indian Sikh pilgrims on the occasion of Prakash Parv of Guru Nanak Dev Ji . The 554th birth anniversary of Guru Nanak Dev Ji is on 15 November.
हाल ही में पाकिस्तान ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 3 हजार भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है। गुरु नानक देव जी की 554वीं जयंती 15 नवंबर को है।

Dubai has ranked top in West Asia and Africa in the Global City Index for the second consecutive year.
ग्‍लोबल सिटी इंडेक्‍स
में ‘दुबई’ लगातार दूसरे वर्ष भी पश्चिम एशिया और अफ्रीका में सर्वोच्च स्थान पर काबिज है।

The Thailand government has given a big honour to famous Bollywood actor ' Sonu Sood' by choosing him as the brand ambassador of Thailand Tourism.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ‘सोनू सूद’ (Sonu Sood) को थाईलैंड सरकार ने बड़ा सम्मान देते हुए उन्हें थाईलैंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर चुना है।

The 'Women's Asian Hockey Champions Trophy' is starting from November 11 in Rajgir, Bihar. 
‘महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी’ 11 नवंबर से बिहार के राजगीर में शुरू हुई है।

According to the 'QS World University Rankings', seven Indian institutions have been ranked among the top 100 institutions globally. 
‘क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ के अनुसार भारत के सात संस्‍थानों ने वैश्विक स्तर के शीर्ष 100 संस्‍थानों में स्थान हासिल किया है।

Renowned Indian musicians ' Ricky Kej'and ' Anushka Shankar' have been nominated for the 67th Grammy Awards. 
प्रतिष्‍ठत भारतीय संगीतकार ‘रिक्की केज’ और ‘अनुष्‍का शंकर’ को 67वें ग्रैमी पुरस्‍कार के लिए नामांकित किया गया है।

Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena on November 10 inaugurated the  ' 73rd All India Police Athletics Cluster Championship 2024-25' at the Jawaharlal Nehru Stadium in New Delhi.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 10 नवंबर को नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ‘73वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25’ का शुभारंभ किया है।


Join this website ( COLORWIZ ) and win Rs.10000 daily with free predictions 👇👇 🔥🔥

https://colorwiz.cyou/#/register?r_code=CN1EP65G

For prediction join👇:

https://t.me/cooe_colour_colorwiz_earningss


11000+ प्रश्नों के Set दे रहा हु बिलकुल फ्री, और अभी तक आप सो रहे हो,मौका जाने वाला है,

◆ 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐆𝐤  
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐮𝐭𝐞𝐫     
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐆𝐤   
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐈    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ इतिहास   
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐒𝐂𝐈𝐄𝐍𝐂𝐄    
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ संविधान 
👉
http://bit.ly/Questions-GK

◆ 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐆𝐤
👉
http://bit.ly/Questions-GK


Where has the World University Shooting Championship started? [वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी निशानेबाजी चैंपियनशिप कहाँ शुरू हुई है?]
So‘rovnoma
  •   Bengaluru
  •   New Delhi
  •   Cuttack
  •   Chennai
1243 ta ovoz


Where has the India-Australia joint military exercise 'Austrahind' started? [भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिंद’ कहाँ शुरू हुआ है?]
So‘rovnoma
  •   Maharashtra
  •   Jharkhand
  •   Chhattisgarh
  •   Punjab
1168 ta ovoz


Join this website ( COLORWIZ ) and win Rs.10000 daily with free predictions 👇👇 🔥🔥

https://colorwiz.cyou/#/register?r_code=CN1EP65G

For prediction join👇:

https://t.me/cooe_colour_colorwiz_earningss

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.