𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,
राधा,मीरा और रुक्मिणी सब तेरी दीवानी
सब के मन में नाम है तेरा
सब की एक कहानी,,,
राधा ने तुमको दिल में बसाया
मीरा की रूह में समाये
एक बनी प्रेयसी
बनी एक दासी
रुक्मिणी कुछ ना कहाय,,,
नियति ये उसकी पत्नी बनकर
सारे वचन निभाए
फिर भी तुमको राधा मीरा के नाम से
जाना जाए,,,
हाय ये कैसी किस्मत उसकी
ना वो सखी ना दासी
प्रेम तो तुमसे मिला उसे पर
फिर भी रह गयी प्यासी,,,
राधा के तुम ना हो कर भी उसके ही कहलाये
मीरा अपनी धुन में तुमको अपना पति बताए
अरद्दहँगिनि होकर भी रुक्मिणी कही
जगह ना पाए,,,
मिला विरह राधा को
देर से दर्शन मीरा पाए
और रुक्मिणी पाकर तुमको भी आधी
रह जाए,,,
प्रेम तेरा है बँटा सभी में
सबकी एक ही नियति
नाम रखें दुनिया ने कितने
पर तीनों तुझमें सिमटी,,,
सबका तू तन
सब का तू मन
सबकी एक कहानी
राधा,मीरा,रुक्मिणी
सब तेरी दीवानी,,,,,,
#𝐂.𝐏.𝐕.❤️